श्री सिद्धाचल श्रुततीर्थ - पालीताणा में
आचार्य आचार्य भगवंतो की चतुर्विध श्री संध सहित पधरामणी
पू. आचार्य श्री नीति सूरीश्वरजी महाराजा संप्रदाय के नुतन गच्छाधिपति पद प्राप्ति के पश्चात शाश्वत गिरिराज की यात्रा हेतु छरिपालित संध यात्रा के साथ पधार रहे थे.. पूज्य आचार्य श्री रविदेव सूरीश्वरजी महाराजा की विनंती स्वीकार करके वडिल आचार्य श्री अनंत भद्र सूरीश्वरजी महाराजा एवं नुतन गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री ललितप्रभ सूरीश्वरजी महाराजा विशाल श्रमण श्रमणी भगवंतो के साथ एवं संध यात्रीयों के साथ श्री सिद्धाचल श्रुततीर्थ में पधारे.... श्री कलश - कल्याणमंदिर जिनालय के दर्शन किये.... अर्हम् प्रभावक चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा सभी यात्रियों का संध पूजन किया गया...
आप भी पालीताणा पधारे तब अवश्य दर्शनार्थे पधारे.... धर्मशाला - भोजनशाला की सुंदर व्यवस्था है। संपर्क : 8849680131